Rajasthan 7 Guarantee Yojana | राजस्थान 7 गारंटी योजना: जाने किसको किसको मिलेगा लाभ, आवेदन कैसे करे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 7 गारंटी योजनाओ का ऐलान किया गया है| क्या आप भी इन Rajasthan 7 Guarantee Yojana के बारे में जानना चाहते हो| इस आर्टिकल में आपको बताएँगे की कोनसी 7 गारंटी योजना है जिसका फायदा आप उठा सकते हो, और साथ ही कैसे अप्लाई करना, जाने पूरी जानकारी|

Rajasthan 7 Guarantee Yojana क्या है?

चुनाव से कुछ दिनों पहले ही, एक सभा में राजस्थान के CM द्वारा 7 गारंटी योजनाओ की घोषणा की गयी| इन 7 गारंटी योजनाओ में गृह लक्ष्मी गारंटी, गौधन गारंटी, फ्री लैपटॉप टेबलेट गारंटी, चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी, गैस सिलिंडर गारंटी, अंग्रेजी माध्यम स्कूल गारंटी और ओल्ड पेंशन स्कीम OPS गारंटी भी शामिल है|

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जनता से वादा किया है की सरकार बनते ही इन 7 गारंटी योजना शुरू हो जाएगी और प्रत्येक राजस्थान का निवासी इन योजनाओ का फायदा ले पाएंगे|

राजस्थान 7 गारंटी योजना में कौन कौनसी योजनाए है?

rajasthan-7-guarantee-yojana
Rajasthan 7 Guarantee Yojana

1. राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना

Rajasthan Gruha Lakshmi Guarantee के अंतर्गत राजस्थान राज्य की महिलाओ को 10000 रूपये मिलेंगे, जो की 2-3 क़िस्त में सीधे खाते के लाभार्थी के खाते में आयेंगे| ये योजना राजस्थान में घर को संचालित कर रही मुख्या महिला जिसको घर के खर्च का ध्यान रखना है और बच्चो की पढाई का भी ध्यान रखना है, उन सभी महिलाओ को इस योजना के तहत बहुत फायदा मिलेगा|

2. गौधन गारंटी योजना

गौधन गारंटी योजना के तहत सरकार किसानो से खाद के रूप में पशुओं का गोबर लेगी, गोबर 2 रुपए किलो के अनुसार लिया जायेगा| राजस्थान सरकार ने किसानों के हित को सोचते हुए इस योजना को लागू कराने के लिए सोचा है, इस योजना से सभी किसान भाइयो को फायदा मिलेगा|

3. फ्री लैपटॉप टेबलेट गारंटी योजना

फ्री लैपटॉप टेबलेट गारंटी योजना के तहत सभी योग्य विद्याथियों को कॉलेज के प्रथम वर्ष में फ्री लैपटॉप और टेबलेट दिए जायेंगे, लेकिन वितरण केवल सरकारी कॉलेजों में होगा| ऑनलाइन पढाई को लेकर राजस्थान सरकार ने एक अहम कदम उठाया है और निश्चय किया है की सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप एवं टेबलेट वितरित किये जायेंगे|

4. चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी

चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी के अंतर्गत लोगों को 15 लाख तक की बीमारी के समय सहायता राशी दी जाएगी| इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और साथ ही इसकी फीस भरनी होगी| चिरंजीवी योजना के 21 मई 2021 को लागू करदी गयी थी, लेकिन 7 गारंटी योजना में चिरंजीवी आपदा राहत बिमा की राशी बड़ा दी गयी है|

5. गैस सिलिंडर गारंटी

गैस सिलिंडर गारंटी के तहत सरकार मात्र 500 रुपए में गैस सिलिंडर देगी, परिवारों को सब्सिडी के रूप में 500 रुपये में गैस सिलिंडर प्राप्त होगी| 7 गारंटी के अनुसार गैस सिलिंडर 500 रुपए में मिलेगा, लेकिन राजस्थान CM के हालही की घोषणा में उन्होंने सिलिंडर के रेट मात्र 400 रुपए कर दी है|

6. अंग्रेजी स्कूल गारंटी योजना

इस योजना के तहत इंग्लिश मीडियम स्कूल राज्य के अलग अलग जगह खोले जायेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षित हो सके| साथ हो बहुत सरे हिंदी मीडियम स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल में बदले जायेंगे|

7.ओल्ड पेंशन स्कीम O.P.S. गारंटी

Rajasthan Old Pension Scheme के अनुसार जो सरकारी कर्मचारियों को पेंशन सरकार द्वारा प्रदान की जाती थी, वो फिरसे प्रदान की जाएगी. OPS in Rajasthan फिरसे गहलोत सरकार बनने के बाद लागू हो जायेगा, जिससे राज्य भर के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को पेंशन दी जाएगी|

ये भी पढ़े: Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2023-24 | राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना

FAQ’s: Rajasthan 7 Guarantee Yojana

राजस्थान में 7 गारंटी योजना का ऐलान किसके द्वारा किया गया?

अशोक गहलोत द्वारा 7 गारंटी योजना का ऐलान किया गया|

राजस्थान OPS क्या है?

इसके तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पेंशन दी जाएगी|